फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में गुरु साहिब की तस्वीर की बेदबी का मामला सामने आया है दरअसल मंगलवार की सुबह ठीक 11 जमशेदपुर के रहने वाले बिट्टू सिंह का काल ( फ़ोन) सिख धर्म प्रचारक को आता है जिस्मे बिट्टू सिंह की और से जानकारी दी गई कि वे एमजीएम हॉसिप्टल के समीप एक फुटपाथ से गमछा ख़रीदा जिसे जब घर जाकर देखा तो उसमे गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर छपी थी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह थाना के सामने दादागिरी, घर के दरवाजे में शराब पीने से मना करने पर कीताडीह के युवकों ने किया हमला, पांच घायल

इस बात का जब प्रचारक हरविंदर सिंह को पता लगा तो वो तुरंत छानबीन के लिये एमजीएम हॉस्पिटल के समीप पहुँचे देखा कि वो दुकानदार वहाँ मोउजूद नहीं था. पर कुछ और दुकान दारो से बात करने पे पता चला कि यह एक ब्रांड है जिसका नाम गोबिंद ब्रांड है ये कई बार वो बेच भी चुके है.

यह बात सुन कर हरविंदर हैरान रह गए उन्होंने कहा कि इसके बारे में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी यानी CGPC से मिलकर वो करवाई करने की माँग करेगे, हरविंदर ने कहा की अगर किसी को अपना कोई ब्रांड रखना है बेशक रखे पर गुरु साहिब की तस्वीर लगाकर कारोबार किया जाना कभी बर्दाश् नई किया जाएगा! किसी के भी धारमिक भावना को ठेस न पहुंचे इस के बारे में व्यापारी वर्ग आगे से ध्यान रखें .

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version