फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर अक्षेस की ओर से दूसरे दिन भी साकची क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. बुधवार को यह अभियान साकची बंगाल क्लब के समीप से शुरू की गई जो गोल चक्कर में जाकर समाप्त हुई. इस अभियान के बारे में स्पेशल ऑफिसर अरविंद तिर्की ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा. इसे लेकर पहले ध्वनि यंत्र से फुटपाथ या सड़क पर लगाए दुकानों को हटाने एवं स्थाई दुकानदारों द्वारा अपने सीमा क्षेत्र से हटकर रखे गए सामानों को हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है बावजूद दुकानदार द्वारा पहल नहीं किए जाने पर विभाग की ओर से सामानों को जब्त कर लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें अजब-गजब -648 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स ! कहा, 2024 के अंत तक संसार में दिखेंगे कई बदलाव 

दो दिन की कार्रवाई में वसूले गए 46 हजार रुपये

अतिक्रमण हटाते जेएनएसी के लोग.

इसी के तहत फुटपाथ और उसके आसपास लगाए गए व्यवसायिक होर्डिंग बोर्ड एवं सामानों को जब्त किया गया है .स्पेशल ऑफिसर ने कहा कि शुरुआती कार्रवाई के बावजूद अगर दुकानदार द्वारा दोबारा सामानों को बाहर रखते हैं तो जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी यह राशि 500 से लेकर 5000 तक हो सकती है. मंगलवार को हुई कार्रवाई में 37000 का जुर्माना वसूला गया वहीं बुधवार को की गई करवाई में लगभग 9 हजार की वसूली की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version