डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
फतेह लाइव रिपोर्टर :
मानगो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. मानगो थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी भोला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानगो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना लगातार घटित हो रही थी जिसे लेकर वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश में एक टीम घटित की गई. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात मानगो पायल टॉकीज के समीप जांच अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: को-ऑपरेटिव कॉलेज को चुनाव कार्य से मुक्त रखने की छात्र ने की मांग
इस दौरान एक बाइक में सवार तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पुलिस ने धर दबोचा. तीनो ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे लोग ही क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. उनके पास से एक बाइक बरामद किया गया है. वही गिरफ्तार सोनू कुमार शर्मा उर्फ तोतो, शिबु कर्मकार उर्फ शिबू और निर्मल चौधरी उर्फ नानू को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.