फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज जमशेदपुर के युवाओं ने जन सुविधा मंच के बैनर तले एकत्रित होकर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इस बैठक में पेयजल, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आपूर्ति, सड़क एवं नालियों का निर्माण, महामारियों की रोकथाम, सुलभ शौचालयों का रखरखाव और कचरा निस्तारण जैसे मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श हुआ. जन सुविधा मंच के संस्थापक अमित अग्रवाल ने बताया कि यह संगठन एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य युवाओं को एकजुट कर शहर की समस्याओं का समाधान करना है.

इसे भी पढ़ें : Khuntpani : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात, श्रद्धांजलि अर्पित की

अमित अग्रवाल ने कहा कि संगठन न सिर्फ इन मूलभूत समस्याओं को सुलझाने के लिए काम करेगा, बल्कि शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ भी जागरूकता अभियान चलाएगा. बैठक में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह, अमित सिंह, शशांक शेखर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने जन सुविधा मंच के इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक बड़ा कदम बताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version