- विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर जुगसलाई विधानसभा में स्वीकृत योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता मध्य विद्यालय छोटा गोविन्दपुर, जमशेदपुर में चार अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ. यह कार्य विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर अनाबद्ध निधि से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत योजना के तहत किया जा रहा है. शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पार्षद डॉ. परितोष सिंह और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पल्टन मुर्मू ने संयुक्त रूप से भाग लिया. डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि विद्यालय का मुख्य भवन जर्जर हो चुका था, जिससे बारिश के दौरान पानी टपकने की समस्या के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. नए वर्गकक्षों के निर्माण से यह समस्या दूर होगी. उन्होंने विधायक मंगल कालिंदी के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की और बताया कि गोविन्दपुर क्षेत्र में विकास की नई दिशा तय की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने पाथरा पंचायत का किया निरीक्षण
विद्यालय भवन की मजबूती से शिक्षा में सुधार की उम्मीद
प्रखंड अध्यक्ष पल्टन मुर्मू ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों और शिक्षकों का सहयोग भी सराहा. इस अवसर पर नवमी सिंह, रजनी दास, परितोष दास, प्रकाश दूबे, मनोज कुमार, रिंटू ठाकुर, विजय कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे. निर्माण कार्य के पूरा होने से छात्रों को बेहतर और सुरक्षित शिक्षा वातावरण मिलेगा.