मंत्री ने संस्था को हर सहयोग देने का आश्वासन दिया
फतेह लाइव रिपोर्टर
जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के ट्रस्टी, अभिनेता, लेखक और निर्देशक ए बाबूराव ने झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया।
इस मौके पर ए बाबूराव ने कहा कि जयालक्ष्मी स्मृति बाल नाट्य महोत्सव के अंतर्गत 24वीं अखिल भारतीय बाल नाट्य, लोक नृत्य, गीत और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता 09 से 11 दिसंबर 2023 को स्थानीय आंध्रा एसोसिएशन प्रेक्षागृह, कदमा में संस्था और आंध्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में संस्था प्रत्येक वर्ष समाज के रंगकर्मी, समाजसेवी को सम्मानित करती है। इस क्रम में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी को उनके उत्कृष्ट समाज सेवा और रंगकर्म ज्ञाता को भी सम्मानित करना था परंतु मंत्री महोदय की व्यस्तता के कारण उनके कार्यालय में एक श्रीफल, शाल, सम्मानपत्र, स्मृति चिन्ह, स्मारिका और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने भी प्रश्न चित्त होकर संस्था का आभार जताया और संस्था को साधुवाद देते हुए भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।