- विधायक टाइगर जयराम देंगे संगठन विस्तार और जन मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश
- आजसू छोड़ कई कार्यकर्ता जेएलकेएम में हुए शामिल, सम्मेलन में दिखेगा जोश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की अहम बैठक रविवार को पार्टी के नगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक में जिला, नगर और प्रखंड स्तर के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान आगामी 13 जुलाई को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं. नगर अध्यक्ष राम प्रसाद महतो ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो शिरकत करेंगे. वे कार्यकर्ताओं को संगठन हित में विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन देंगे और उन्हें जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : तमिलनाडु में गाय के हमले से झारखंडी श्रमिक की मौत, शव लाने की प्रक्रिया तेज
कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी, संगठन विस्तार को लेकर नई रणनीति पर जोर
बैठक में यह भी उम्मीद जताई गई कि सम्मेलन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से कई लोग जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रविवार की बैठक में आजसू पार्टी छोड़ कुछ सदस्यों ने जेएलकेएम का दामन थामा, जिन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया. सम्मेलन 13 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा और इसमें पार्टी के कई केंद्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में महासचिव मंटू महतो, संगठन सचिव रंजीत महतो, केन्द्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो, एससी मोर्चा से राजा कालिंदी, पूर्व प्रत्याशी बिनोद स्वांसी, राम दास मुर्मू और कोल्हान संगठन महासचिव तपन महतो सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.