फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हाता प्रखंड स्थित रामगढ़ आश्रम में पोटका और डूमरिया प्रखंड कमेटी के विस्तार के लिए आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने की. इस बैठक में पार्टी के संगठन को ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डुमरिया जंगल ब्लॉक के निवासी बीर सिंह देवगम को पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव, धीरोल के निवासी रंजीत बारीक को पोटका प्रखंड अध्यक्ष और डुमरिया के हीरालाल प्रमाणिक को डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चरित्र निर्माण – ब्लूमिंग बड्स: श्री अरविंदो सोसाइटी, जमशेदपुर द्वारा एक परिवर्तनकारी समर कैंप
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विकास और सामाजिक न्याय पर जोर दिया
जद (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बैठक में पार्टी की विकासात्मक नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी सभी धर्म, जाति और संप्रदाय का सम्मान करती है और समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीबों को उचित सम्मान देती है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे निरंतर विकास कार्यों का जिक्र किया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही पोटका और डूमरिया प्रखंड में नई कमेटी का गठन किया जाएगा और पंचायत एवं मोर्चा गठन की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा.