- सड़क, सफाई और अन्य समस्याओं को लेकर जद (यू) का नगर पालिका से ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) का एक प्रतिनिधिमंडल आज पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, साफ-सफाई, नाली सफाई, कचड़ा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और फोगिंग जैसी जन समस्याओं को लेकर जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला. जद (यू) नेताओं ने कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समाधान की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Sindri : कार्ल मार्क्स की 208वीं जयंती पर सीपीआई(एम) सिंदरी कमिटी की संगोष्ठी
जद(यू) प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका से त्वरित कार्रवाई की अपील की
कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लिया और नगरपालिका के कनीय अभियंता को बुलाकर जुगसलाई रथ गली सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जुगसलाई क्षेत्र में सफाई और अन्य कार्यों को जनभावना के अनुरूप प्राथमिकता दी जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में सत्येंद्र सिंह, आदर्श कुमार, सुरेश प्रसाद, शैलेश सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र कुमार, एल वी सिंह, बीरेंद्र यादव, मनोज सिंह, शिवम कुमार, संजय सिंह आदि शामिल थे.