- शहर को अपराध मुक्त बनाने और पुलिसिंग सख्त करने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला की बिगड़ती हुई विधि व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दिनदहाड़े महिलाओं से हो रही चेन छिनतई, बढ़ती गृहभेदन की घटनाएं, नशे के कारोबार की व्यापकता, मटका, जुआ और अवैध शराब के बढ़ते धंधे, खराब चल रहे सीसीटीवी कैमरों तथा साइबर क्राइम की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. जद (यू) नेताओं ने एसएसपी से तत्काल प्रभाव से सभी थाना क्षेत्रों को सक्रिय करने और अपराध पर कड़ा नियंत्रण लगाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर में उदघाटन के दिन ही सड़क हादसा, थार की चपेट में आया बाइक सवार, देखें – Video
शहर में अपराध बढ़ने के कारण और आवश्यक कदमों पर चर्चा
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे महिलाएं भयभीत हैं. वहीं, गृहभेदन की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर जाने में डर महसूस करते हैं. नशे का कारोबार शहर में तेजी से फैल रहा है और पुलिस के नियंत्रण से बाहर है, जो युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित हो रहा है. इसके अलावा, मटका, जुआ और अवैध शराब की बिक्री जैसे आपराधिक कारोबार शहर में बढ़ते जा रहे हैं. खराब सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जबकि साइबर अपराध भी लोगों को परेशान कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से आग्रह किया कि अपराधियों की पहचान कर उनकी प्रभावी गिरफ्तारी की जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर पुलिस ने पारडीह चौक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो को गिरफ्तार किया
पुलिसिंग में सुधार और प्रशासनिक सख्ती की मांग
जद(यू) नेताओं ने एसएसपी से मांग की कि थाना क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त, भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे. इस बैठक में जद(यू) जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, जीतू सिंह परमार, जिला सचिव कन्हैया ओझा, विकास साहनी, विनोद सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को आश्वासन दिया कि वे जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.