- पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ उठाए सवाल
- विधायक सरयू राय को घसीटने का आरोप
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने एक बयान जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बन्ना गुप्ता चुनाव में हार के बाद मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वे अभी भी अपनी हार के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं और विधायक सरयू राय को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास कर रहे हैं. श्रीवास्तव ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के जर्जर भवन के छज्जे के टूटने और नए भवन में अस्पताल शिफ्ट न होने के लिए विधायक सरयू राय को दोषी ठहराना पूरी तरह से मानसिक दिवालियेपन का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय समिति का किया विस्तार, रामदास सोरेन बने केंद्रीय उपाध्यक्ष
विधायक सरयू राय को दोषी ठहराना हास्यास्पद
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि बन्ना गुप्ता पिछले पांच वर्षों तक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहे, इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नया अस्पताल भवन तैयार हुआ था, लेकिन उस भवन में पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी. श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि विकास योजनाओं का राजनीतिक लाभ लेने के लिए बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को गुमराह किया और चुनाव से पहले नए अस्पताल भवन का उद्घाटन करवा दिया, जबकि पानी की व्यवस्था का कोई प्रबंध नहीं किया गया था. अब जिला प्रशासन वहां बोरिंग कराने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता को यह बताना चाहिए कि अस्पताल के नए भवन के डीपीआर में पानी की व्यवस्था का प्रबंध कहां था और वह क्यों नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : आठ दिवसीय 17वां रामकृष्ण कथामृत उत्सव 7 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा आयोजित
बन्ना गुप्ता की नाकामी का ठीकरा सरयू राय पर मढ़ना हास्यास्पद
पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में मंत्री रहते हुए बन्ना गुप्ता ने अस्पताल का दौरा किया था, लेकिन कभी जर्जर भवन की मरम्मत या सुरक्षा के लिए कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग से जर्जर भवन का आकलन नहीं कराया गया और न ही उसका मरम्मत किया गया. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि बन्ना गुप्ता का पूरा ध्यान केवल नए भवनों और महंगे बुनियादी ढांचों की ओर था, लेकिन उनकी प्राथमिकता में कभी भी पुराने भवनों की स्थिति सुधारने का कार्य नहीं था. अब वे अपनी नाकामी का दोष विधायक सरयू राय पर डालने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि हास्यास्पद है. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कोविड काल से लेकर पिछले पांच वर्षों में स्वास्थ्य विभाग में जो घपले-घोटाले हुए, उसके लिए भी बन्ना गुप्ता सरयू राय को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.