फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के टुइलाडूंगरी में पिछले दिनों मधुसूदन जोशी के निवास पर हुई चोरी की घटना की जानकारी लेने जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव उनके आवास पहुंचे. श्रीवास्तव ने जोशी और उनके परिजनों से मुलाकात कर चोरी की वारदात की पूरी जानकारी प्राप्त की. साथ ही गोलमुरी थाना प्रभारी को स्थल पर बुलाकर चोरी की घटना में हो रही प्रशासनिक कारवाई की उद्दतन जानकारी ली.
श्रीवास्तव ने गोलमुरी पुलिस से जांच में तेजी लाकर जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने और इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने व चोरी हुए गहने और नगद रुपये के शीघ्र बरामदगी के लिए कहा. इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) नेता कुलविंदर सिंह पन्नु भी मौजूद रहे.