- साकची गोल चक्कर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जदयू नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर में शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में जद(यू) के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर एवं पुष्प अर्पित कर कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद, उपस्थित जद(यू) नेताओं और अन्य लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और इस कायराना घटना पर खुलकर आक्रोश व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : कथारा में पहलगांव हमले के विरोध में निकाली गई केंडल मार्च व आक्रोश रैली
आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम की मांग
सभा में जद(यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि पहलगाम में छुट्टियों पर आए पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार से धर्म के आधार पर हमला किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्होंने केंद्र सरकार के त्वरित और कड़े निर्णय की सराहना करते हुए बताया कि इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया. उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारतवासियों को एकजुट होकर आतंकवादियों का सामना करना होगा. इस दौरान प्रमुख जद(यू) नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें निर्मल सिंह, कौशल कुमार, अजय कुमार, एम चंद्रशेखर राव, और अन्य कई लोग शामिल थे.