• साफ-सफाई की स्थिति को लेकर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति था. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम का सफाई कार्य बेहद दयनीय स्थिति में है और निगम के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से उदासीन हैं. सफाई ठेकेदार भी अपने काम को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो देशी पिस्तौल और आइफोन बरामद

थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे चिर निद्रा में सो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि नगर निगम अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाता है, तो जद (यू) उलीडीह थाना समिति के पदाधिकारी आने वाले दिनों में नगर निगम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन और हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. बैठक में जद (यू) जिला सचिव विकास साहनी, महामंत्री मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version