- चलने-फिरने में असमर्थ अतुल को अब तक नहीं मिली व्हीलचेयर
- सोशल मीडिया के जरिए पहुंची आवाज मुख्यमंत्री तक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित जेम्को बस्ती निवासी अतुल प्रसाद पिछले दो वर्षों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता से वंचित हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे व्हीलचेयर जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं जुटा पा रहे हैं. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता करनदीप सिंह ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घोड़ाबांधा में जादूगोड़ा की रहने वाली तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश, जल्द मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित प्रशासनिक विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. करनदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने और लंबित सहायता राशि जल्द दिलवाने की मांग की है. अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर अतुल प्रसाद को राहत प्रदान करेगा और उनके जीवन को थोड़ी सुविधा मिल सकेगी.
