फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जादूगोड़ा की रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. घटना 3 जुलाई की शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है, जिसकी सूचना तीन दिन बाद पुलिस को मिली.सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान ज्योतिष कुमार भगत के रूप में की गई है, जो पूर्वी सिंहभूम जिला के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कोकदा गांव का निवासी है. पीड़िता भी जादूगोड़ा क्षेत्र की रहने वाली है और तीन बच्चों की मां है. वहीं, आरोपी भी विवाहित है और उसका ससुराल घोड़ाबांधा में पड़ता है, जहां घटना को अंजाम दिया गया.

प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी ने महिला को अपने विश्वास में लेकर उसे अपने ससुराल, घोड़ाबांधा, ले गया. इसी दौरान, उसने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता मानसिक आघात की स्थिति में रही और तीन दिनों तक इस बारे में चुप रही. आखिरकार साहस कर जब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की त्वकार्रवाईरित , आरोपी हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने कोकदा गांव और घोड़ाबांधा इलाके में दबिश दी. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना की पुष्टि होते ही आईपीसी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही, उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट जल्द दायर की जाएगी.

गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही मामले की सूचना मिली, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है और उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस महिला की सुरक्षा और कानूनी सहायता सुनिश्चित कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version