- राहगीरों के लिए बढ़ी मुसीबत, सड़क में गड्ढे और गंदगी से हो रहा है हादसों का खतरा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को क्षेत्र के जेम्को से सलगाझुरी जाने वाली सड़क में पिछले दो महीने से नाले का गंदा पानी सड़क के ऊपर से गुजर रहा है, जिससे राहगीरों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर गंदा पानी भरने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें अक्सर लोग गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. इस सड़क की साफ-सफाई की जिम्मेदारी जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की है, लेकिन वहां से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 300 रुपये में मिल सकता है घरेलू गैस सिलेंडर, ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन का दावा
जेम्को क्षेत्र में गंदगी और पानी के जमाव से हादसों का खतरा
स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है और इस समस्या को लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्त और उपनगर आयुक्त से शीघ्र सफाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सड़क पर और भी अधिक हादसे हो सकते हैं.