फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के डिमना चौक स्थित इंडियन आयल सर्वो लुब्रिकेंट के श्री लुब्रिकेंट स्टोर में झारखंड बिहार का पहला सर्वो लॉउंज का उद्घाटन शुक्रवार को लुब्रिकेंट के कार्यकारी निदेशक हेड क्वार्टर आर उदय कुमार, कार्यकारी निदेशक सह स्टेट हेड संजीव कुमार चौधरी और सीनियर जीएम विकास बहल ने संयुक्त रूप से किया.

यह भी पढ़े : Ranchi Breaking : युवा आक्रोश रैली में पुलिस ने की लाठीचार्ज, भगदड़, हजारीबाग के पूर्व सांसद और जमशेदपुर के कार्यकर्त्ता घायल

बिहार झारखंड का यह पहला सर्वो लॉउंज जहां ग्राहकों को एक छत के नीचे लुब्रिकेंट से संबंधित सारी सुविधा और सभी प्रोडक्ट मिलेगा. मौके विकास बहल ने लुब्रिकेंट और सर को लुब्रिकेंट की विशेषता को बताया. साथी उन्होंने कहा किया झारखंड बिहार का पहला सर्वो लॉउंज है क्या कस्टमर को सारी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. लॉउंज के ओनर अनिल श्रीवास्तव कहां की कस्टमर फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए इस लॉउंज सारी सुविधा रहेगी.

कार्यक्रम के दौरान शहर के बेस्ट परफॉर्मेंर डीलर को सम्मानित किया गया. ओपन मार्केट में दीपक ऑटोमोबाइल बिस्टुपुर, निक्कू ऑटोमोबाइल चाईबासा, सूरज ऑटोमोबाइल टेल्को, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस सेंटर वहीं रिटेल आउटलेट में सूरज ऑटोमोबाइल टेल्को और रिटेल आउटलेट में जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस सेंटर बड़ा मेंटल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, फ्लीट कस्टमर में बैकुंठ लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, एयरवेज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया. इस मौके पर सर्वो लॉउंज के मालिक अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, कमल कजारिया, वरुण शर्मा, प्रेम श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह अन्य मौजूद थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version