- संघ ने इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती को ब्राह्मण शक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
29 अप्रैल को झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने की, जबकि संचालन संघ के केन्द्रीय सचिव उमलेश पांडेय ने किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संघ के महासचिव डॉ. डी. पी. शुक्ला, जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महिला शक्ति संघ की अध्यक्षा विजया वासनी पांडेय और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : शशि भूषण प्रसाद का स्वागत, नये अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन
भगवान परशुराम जयंती समारोह में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील
केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष भगवान परशुराम जयंती को ब्राह्मण शक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन समाज के भीतर शस्त्र रुपी शक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है. डॉ. पांडेय ने ब्राह्मण समाज के पलायन पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह सिर्फ ब्राह्मण समाज का ही नहीं, बल्कि समस्त सनातन समाज का पलायन होता है. उन्होंने ब्राह्मण समाज की भूमिका को संस्कार, ज्ञान और त्याग से जोड़ा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गिरिडीह में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
समाज के उत्थान के लिए शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
डॉ. डी. पी. शुक्ला ने विपरीत परिस्थितियों में ब्राह्मण समाज के बच्चों की सफलता की सराहना की, और कहा कि यूपीएससी में उत्तीर्ण हुए 20 बच्चों में से 12 ब्राह्मण समाज के थे, जो समाज के लिए गर्व की बात है. संजीव भारद्वाज ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि अगर किसी मेधावी छात्र की आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई में रुकावट आ रही है, तो समाज को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए. विजया वासनी पांडेय ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि समाज को संगठित करने के लिए महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.