खाकी पहन कर आमलोगों की रक्षा करने वाले भी अब सुरक्षित नहीं है – विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो कुंवर बस्ती के बिजली विभाग के सब स्टेशन में पदस्थापित होमगार्ड के जवान शक्तिपदो महतो की हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल JH05AC 6506 उस वक्त चोरी हो गई. जब वें ड्यूटी में कार्यरत थे. वें कार्यालय के अंदर थे. बाहर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी. बीच में बाहर निकले तो देखा दिन दहाड़े उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Politics : राजनीति मेरे लिए जनसेवा करने का एक माध्यम है,जीविकोपार्जन का साधन नहीं : डॉ. अजय
होमगार्ड के जवान शक्तिपदो महतो ने मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने आजाद नगर थाना प्रभारी को चोरी की जानकारी देने हेतु घेराबंदी करने की बात कहने के लिए फोन किया, लेकिन थाना प्रभारी ने विकास सिंह का फोन नहीं उठाया.