• संगठन की मजबूती और समाज सेवा को प्राथमिकता देंगे नव निर्वाचित अध्यक्ष

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टेल्को स्थित आम बगान मैदान के समीप झारखंड क्षत्रिय संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजय सिंह हितैषी को संघ की टेल्को इकाई का अध्यक्ष चुना गया. बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने की. उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से संगठन की मजबूती के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और इसकी मजबूती के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा. इस मौके पर संजय सिंह हितैषी ने कहा कि केंद्रीय कमेटी द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन वे समाज हित में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे.

इसे भी पढ़ें Potka : हाता माताजी आश्रम में 15 अप्रैल को बंगला नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ, टेल्को इकाई की गतिविधियों पर हुई चर्चा

बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, संरक्षक नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव अनूप सिंह, सुदेश सिंह, रतन सिंह, महिला महासचिव मंजू सिंह और टाटा मोटर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह मौजूद रहे. बैठक में टेल्को इकाई की रामनवमी सेवा शिविर जैसी सराहनीय पहल की सराहना की गई. साथ ही यह भी चर्चा हुई कि भविष्य में संगठन को कैसे और मजबूत किया जा सकता है. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर नेतृत्व संभालना चाहिए क्योंकि यह संगठन पूर्ण रूप से पारिवारिक है, जिसमें महिला और युवा इकाई का विशेष योगदान है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version