फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आयोजित की गई. बैठक में संगठन की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई.
यह भी पढ़े : Potka : खनन विभाग ने अवैध बालू भंडारण के खिलाफ की छापेमारी, 400 सीएफटी बालू जप्त
बैठक के दौरान टेल्को इकाई की कमेटी का विस्तार किया गया तथा युवा इकाई का गठन भी किया गया. इस अवसर पर संरक्षक नंद किशोर सिंह, शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव शिद्देश सिंह, अनूप सिंह, कविता परमार, महिला महासचिव मंजू सिंह, टेल्को इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह हितेषी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.
सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. बैठक में संगठन को मजबूत करने, सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और आगामी समय में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने पर बल दिया गया. बैठक में संगठन को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया.
अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं के सामने आने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही कहा कि संगठन पर सर्वोपरि है, उसकी मजबूती के लिए हमें एकजुट हो कर आगे आना होगा. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
कोषाध्यक्ष सह जन संपर्क पदाधिकारी सुजीत सिंह, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अमित सिंह, सचिव सुनील सिंह, सुधीर सिंह, मिथिलेश सिंह, अमर सिंह, सुमित सिंह, प्रवीण सिंह (हुडको), विजय सिंह परमार, प्रभाकर सिंह, संजय सिन्हा, अमरजीत सिंह, कुणाल गौरव, प्रशान्त सिंह आस्था, ब्रज भूषण सिंह, रवि शंकर सिंह. उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, हेमन्त सिंह, राकेश सिंह -TRF, संतोष सिंह, अजय सिंह (प्रकाश नगर), चंद्र भूषण सिंह, भीषण सिंह (ट्रक पार्क), अनील सिंह, संजय सिंह मुनना, अरुण सिंह, सिन्ध कुमार सिंह, रुपेश सिंह, राम जी सिंह, धनंजय सिंह (सिल्वर टॉवर), प्रहलाद सिंह. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व संघ की एक बैठक में सर्वसम्मति से संजय सिंह हितेषी को संघ के टेल्को इकाई का अध्यक्ष चुना गया था, जिसके बाद उन्हें कमेटी विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसी के तहत शनिवार को कमिटी का विस्तार किया गया.