फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सोमवार को आये झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू का गोलमुरी के कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. आयोग के चेयरमैन यहां विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन करने आये थे.
इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस के सचिव रंजीत सिंह कालू कर रहे थे. उन्होंने यहां पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर विभिन्न प्रकार की बातचीत उनसे की.
पूर्व जिला सचिव राजवीर सिंह ने भी पार्टी हित को लेकर युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया. साथ ही आगामी गुरुपर्व को लेकर नामदाबस्ती गुरुद्वारा की संगत के दर्शन करने को आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. कार्यक्रम में सुरेंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह आदि कई लोग मौजूद थे.