• गोलमुरी पुलिस लाइन में हुआ श्रद्धांजलि समारोह, पुलिस सेवा में उनके योगदान को याद किया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन के निधन पर आज सुबह गोलमुरी पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा सह सलामी परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिटी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी सहित राजीव रंजन की पत्नी, उनकी दोनों बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे. 1994 बैच के इस अधिकारी का निधन सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ था. वे वर्तमान में बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन से बोकारो पुलिस जिला बल में गहरा शोक व्याप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें Potka : कांग्रेसियों ने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रांची के लिए किया प्रस्थान

राजीव रंजन के योगदान को पुलिस बल ने किया सम्मानित

राजीव रंजन का पुलिस सेवा में उल्लेखनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने वर्ष 2017-18 में रांची जिले के कांके थाना प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवा दी थी. उनके निधन से परिवार और पुलिस बल में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके पिता भागलपुर कॉलेज में प्रोफेसर थे, जबकि उनके भाई शशि रंजन बिहार के दरभंगा में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. राजीव रंजन का स्वभाव अत्यंत सौम्य और मिलनसार था, और उनका अपने साथियों से अच्छा संबंध था. उनके निधन पर उनकी पत्नी, बेटियों और माता-पिता सहित परिवार को गहरी सांत्वना दी जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version