फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू से मिला. इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. उन्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए धार्मिक और सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया गया. प्रधान तारा सिंह ने कहा कि मुलाकात के दौरान यह तय हुआ की जल्द ही समिति का प्रतिनिधिमंडल ज्योति मथारु के सहयोग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेगा और निराकरण की मांग करेगा.
ये हैं पांच मांगें
-सिखों का विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान तथा तकनीकी संस्थान जमशेदपुर में बनाने का प्रयास किया जाये। इसके लिए मूलभूत आवश्यकताओं पर विचार किया जाये।
-सिखों की आबादी को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर में एक विधानसभा सीट पर सर्वसम्मति से सिख उम्मीदवार खड़ा किया जाये।
-सिखों को जाति प्रमाण पत्र का एनओसी दिया जाये।
-बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जाति जनगणना हो।
-इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाये, जिसमें सिखों को प्राथमिकता दी जाये और फीस एवं हॉस्टल खर्च में आधा शुल्क देने की व्यवस्था हो और इसमें गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाये।
ये भी थे शामिल
हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, दलजीत सिंह दल्ली, गुरदीप सिंह काके, बलजीत सिंह, सतबीर सिंह गोलडू, गुरुशरण सिंह, जसबीर सिंह पदरी, त्रिलोचन सिंह उर्फ पप्पी बाबा एवं अन्य लोग शामिल थे।