- राज्य मंत्री रामदास सोरेन ने खिलाड़ियों को दी बधाई, राज्य सरकार की खेल नीति का किया जिक्र
- राज्य सरकार खेलों के प्रति प्रतिबद्ध, खिलाड़ियों को मिलेगा पूरा सहयोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तमिलनाडु राज्य में आयोजित 21वीं सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 2024-25 में झारखंड राज्य की टीम ने सेकेंड रनर अप का खिताब हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया. शनिवार को पूरी टीम राज्य के मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंची, जहां मंत्री रामदास सोरेन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेल नीति तैयार कर ली है, और अब किसी भी खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि वे खुद को विश्व पटल पर स्थापित कर सकें और राज्य का नाम रोशन कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिवासियों का बाहा बोंगा महोत्सव 4 मार्च से