फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के खिलाफ अब अंदरूनी कलह शुरू हो चूका है और जिले के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ने इसके खिलाफ बागी तेवर अपनाया है. उन्होंने इस फैसले से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. एक वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया कों दी. उन्होंने कहा कि विगत 35 वर्षो से वो कांग्रेस पार्टी की सेवा की है लेकिन जमशेदपुर सीट से इंडी गठबंधन द्वारा समीर मोहंती को टिकट दिया जाना यह स्पष्ट करता है कि इंडी गठबंधन भाजपा को वाक ओवर देना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिवाइन मिशन कॉलेज ऑफ फार्मेसी का मानगो में खुला सिटी कार्यालय
उन्होंने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में यह चर्चा है और उन्हीं के आग्रह पर वे जमशेदपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. वहीँ मुद्दों को लेकर कहा कि जमशेदपुर में दो अलग-अलग व्यवस्था चलता है, एक कंपनी क्षेत्र है जहाँ तमाम नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध है वहीँ दूसरी तरफ गैर कंपनी क्षेत्र में लोग नर्क का जीवन व्यतीत कर रहे हैं और इसी व्यवस्था के खिलाफ उनकी लड़ाई है और इस कारण वे जनता की पहली पसंद भी हैं.