फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर मे लोकसभा चुनाव कों लेकर जहां एक तरफ सरगर्मी तेज़ है. वहीं अब प्रत्याशी तमाम मुद्दों पर अपनी राजनीती भी तेज कर रहे हैं. बीती रात शहर के साकची बाजार स्थित डालडा लाइन में आगलगी की घटना घटित हुई थी, जिसके बाद दूसरे ही दिन सुबह इंडी गठबंधन एवं भाजपा के प्रत्याशी अपनी राजनीती तेज करने घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने अपने स्तर से संवेदना व्यक्त करते नजर आये.
बता दें बीती रात आगलगी की घटना में दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए और दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ, जिसके बाद सुबह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सह बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुँच गए और दुकानदार से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त करते नजर आये. इस दौरान जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और समाजसेवी हरविंदर सिंह मंटू भी उनके साथ मौजूद रहे.
ठीक इसके बाद भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी मौके पर पहुंचे. वो भी दुकानदार से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त करते नजर आये. साथ में भाजपा नेता चिंटू सिंह भी मौजूद रहे. कुल मिलाकर दोनों ही मुख्य प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर अपनी राजनितिक पकड़ को और बेहतर करने के प्रयास मे जुटे हैं. वैसे बता दें कि पूर्वी के विधायक सरयू राय रात में ही घटनास्थल का दौरा कर गए थे.