फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडी गठबंधन के जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिला किया. इससे पूर्व विशाल सभा का आयोजन साकची स्थित बोधि मैदान में किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य समेत कांग्रेस, राजद, सीपीआई समेत तमाम घटक दलों के नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता यहां मौजूद रहे. सभी ने मिलकर प्रत्याशी समीर मोहंती को जीत दिलवाने का संकल्प लिया. इसके बाद प्रत्याशी समीर मोहंती ने जिला मुख्यालय पहूंचकर नामांकन दाखिल किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कर्ज में डूबे न्यूवोको के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
केंद्र सरकार के वादे जुमले साबित हुए – चंपाई सोरेन
नामांकन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार पिछले 10 सालों में जनता को ठगती ही आई है. उनके सारे वादे जुमले साबित हुए हैं. वहीं झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने एक सवाह के जवाब में कहा कि जमशेदपुर संसदीय सिट में जितनी समस्याएं हैं उतनी ही मुद्दा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक झारखंड के लिए कोई काम नहीं किया है. जादूगोड़ा माइंस बंद है. 10 सालों में अब तक नहीं खुला है. बंद पड़ी कंपनियों के प्रति केंद्र सरकार या झारखंड के पूर्व भाजपा की सरकार कभी भी संवेदनशीलता के साथ उसे चालु करने का प्रयास नहीं किया.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar Station : ध्वस्त हुई रेलवे मेंस कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बुलंद इमारत
समीर मोहंती के नामांकन सभा में हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे मंगल कालिंदी
आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अपने हजारों समर्थकों के साथ साकची आम बागान से पदयात्रा करते हुए सभा स्थल पहुंचे. सभा स्थल में भीषण गर्मी को देखते हुए विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा ठंडे जल के स्टाल लगाए गए थे जहां विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं और आम जनो को खुद पानी पिलाया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जमशेदपुर के लोगों ने बदलाव का मूड बना लिया है. आज की इस सभा से या दिख रहा है. जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, मनोहर हुसैन, चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, हिमांशु महतो, कालीपदो महतो, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, रंजीत साव, रूस धिवर आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजभवन जाकर मनाया ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास का जन्मदिन, लगा बधाईयों का तांता
शुक्रवार को चार लोगों ने किया नामांकन दाखिल
उन्होंने कहा कि जनता अगर मुझे चुनती है तो बंद पड़ी सभी माइंस कंपनियों को चालु कराएंगे, झारखंड के छात्रों के लिए एम्स जैसा मेडिकल कॉलेज तथा इंजीनियरिंग कॉलेज खोलेंगे ताकि झारखंड के छात्रों को कहीं बाहर जाने की जरूरत न पड़े. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से शुक्रवार को झामुमो के समीर मोहंती सहित कुल चार लोगों ने अपना नामांकन दाखिला किया जिसमें दो लोग निर्दलीय व एक लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं. निर्दलीय उम्मीदवार में बबलू प्रसाद डांगी तथा अरूण महतो शामिल हैं.