फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम की सभी छह सीटों पर संपन्न मतगणना में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर जीत का परचम फहराने में सफलता पाई है. जिले की कुल छह में से अब तक घोषित चार सीटों के परिणाम में चार सीटों पर झामुमो को विजय मिली है. सिर्फ जमशेदपुर पूर्व की सीट पर भाजपा की पूर्णिमा साहू को विजय श्री मिली है. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में संपन्न मतगणना में जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू विजयी घोषित की गई हैं. पूर्णिमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार को 47 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : Dumka : दुमका से बसंत सोरेन 81097 वोटों से जीते
इस चुनाव में महत्वपूर्ण माने जा रहे निर्दलीय प्रत्य़ाशी शिवशंकर सिंह दस हजार मत भी प्राप्त नहीं कर सके. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान झामुमो विधायक मंगल कालिंदी अपनी सीट दोबारा भारी मतों से जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को 40 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. इसी तरह पोटका विधानसभा क्षेत्र में बहुचर्चित भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा चुनाव हार गई हैं. उन्हें वर्तमान झामुमो विधायक संजीव सरदान ने करीब 18 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार! NDA के हाथ लगी निराशा
घाटशिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान विधायक रामदास सोरेन एक बार फिर निर्चाचित घोषित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को 20 हजार से अधिक मतों के अंत से पराजित किया है. बहरागोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर भी झामुमो का कब्जा बरकरार रहा है. वहीं झामुमो प्रत्याशी, वर्तमान विधायक समीर मोहंती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है. जिले की एकमात्र सीट जमशेदपुर पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गिनती अभी भी जारी है. यहां जदयू प्रत्याशी सरयू राय अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता से करीब 38 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.