पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने का मामला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई के विरोध में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय के नेतृत्व में टेल्को खरंगाझार मार्केट, राधिकानगर, विकास मैदान, कार्तिक नगर, शर्मा प्लॉट, बारीनगर, प्लाजा होते हुऐ घोड़ाबांधा पंचायत में न्याय यात्रा निकालकर केंद्र सरकार और भाजपा के साजिश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय मार्च निकाला गया. न्याय यात्रा के माध्यम से पंचायत स्तर पर लोगों के बीच जाकर भाजपा के साजिश के उल्लेख करते हुए हेमंत सोरेन को निर्दोष होने की जानकारी दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि भाजपा किस तरह सत्ता हासिल करने के लिए ईडी, सीबीआई और सरकारी तंत्र का अक्सर सहारा लेकर राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करती रहती हैं जब हेमंत सोरेन नहीं डरे और अपने निर्णय पर अडिग रहे तो उन्हें साजिश रच कर जेल भिजवाने का कार्य केंद्र सरकार और बीजेपी के लोगों ने किया.
चुनाव में जनता देगी जवाब
आज पूरे झारखंड की जनता इस बात को जानती की भाजपा पूरे राज्य में किस प्रकार सरकार को अस्थिर कर जोड़ तोड़ की राजनीति कर रही थी पर वो अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं हो सके और फिर से राज्य में झामुमो महागठबंधन की सरकार बन गई और आने वाले चुनाव में राज्य की जनता उन्हें अपने मताधिकार से जवाब देने का कार्य करेगी. इस नारे से गूंजा पूरा क्षेत्र जब जब मोदी डरता है. ईडी सीबीआई को आगे करता है.
कार्यक्रम में ये थे शामिल
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य तौर पर केंद्र सदस्य महावीर मुर्मू आस्तिक महतो, लालटू महतो, कालीपदो गोराई, विक्टर सोरेन प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, अली अख्तर, जीतू सिंह, शाहिद परवेज, विनीत जयसवाल, अमित गोराई, राजू राणा,मदन गोराई, अमीर अली, विक्रम बेसरा, जयराम महतो, सुनिल गोराई, विक्रम सिंह, रजत प्रसाद, बुलेट महतो, सोमनाथ राय, पवन गोराई चित्तो दास अभिनव सिंह हरिशंकर चौबे, दारा भाई, उमानाथ झा, शिबू दत्ता, अमित प्रसाद अंकित सिंह, मुन्ना प्रमाणिक, तपन, प्रक्षित गोराई, सूरज गौड़, सुमन सोनी आकाश झा और काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.