फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के गंडक रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल4/37 में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. विद्या सिंह, जो जेएनएससी में सिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, उनके घर में बिना ताला और अलमीरा तोड़े चोरों ने लगभग छह लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए. घटना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब विद्या सिंह काम के सिलसिले में घर से बाहर थीं. शाम को घर लौटने पर विद्या सिंह ने अलमीरा खुला पाया और उसमें रखे जेवरात गायब मिले. तत्काल इसकी सूचना साकची थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो के व्यक्ति ने आत्मह*त्या करने का किया प्रयास, एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज

चोरी गए सामानों में लगभग 3.10 लाख रुपए मूल्य का सोने का कंगन, 84 हजार रुपए की सोने की चेन और करीब दो हजार रुपए नकद शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि न तो घर का ताला टूटा था और न ही अलमीरा का लॉक टूटा मिला, जिससे पुलिस मामले को लेकर कई बिंदुओं से जांच कर रही है विद्या सिंह क्वार्टर में अकेली रहती हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version