फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिष्टुपुर डायग्नल रोड में व्यापारियों पर हुए लाठीचार्ज की जानकारी मिलने पर सांसद श्विद्युत वरण महतो बिष्टुपुर थाना पहुंचे एवं पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उपस्थित व्यापारियों से जानकारी लेने के पश्चात सांसद महतो ने कहा कि जेएनएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों. ने अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया है. यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय है. बेकसुर व्यापारियों पर लाठी बरसाना यह साबित करता है की जेएनएसी के मुलाजिम बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं. इन लोगों ने कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी है.
सांसद श्री महतो ने तत्काल वरीय आरक्षी अधीक्षक से बात की एवं इस घटना में संलिप्त कर्मचारियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मोदी का प्रधानमंत्री बनना जुमला साबित होगा: सुधीर कुमार पप्पू

सांसद ने उपायुक्त से दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

सांसद ने तत्पश्चात इस घटना की जानकारी उपायुक्त को दी और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार में अराजकता व्याप्त है. स्वार्थी गठबंधन की सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों के निर्देश पर होम गार्ड के जवानों ने बिष्टुपुर की सड़क पर जिस तरह से व्यापारियों और राहगीरों को बर्बरता से पीटा है वह घोर निंदनीय है. झामुमो-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि देश के आर्थिक उन्नति एवं विकास में व्यापारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बिरसानगर में एसडीओ ने की छापेमारी, 250 ग्राम गांजा जब्त

शासन-प्रशासन अराजकता और अव्यवस्था फैलाने में लगी है – सुधाशु ओझा

आज देश प्रगति के जिस मुहाने पर खड़ा है, उसमें सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वालों में व्यापारी ही पहली पंक्ति में खड़े नजर आते हैं. परंतु व्यापारी वर्ग के साथ यह तानाशाही रवैया और व्यवहार अलोकतांत्रिक एवं अमानवीय है. शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था बनाने के बजाय खुद अराजकता और अव्यवस्था फैलाने में लगी है. इस अवसर पर बिष्टुपुर थाना में सांसद श्री महतो के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ,नीरज सिंह, राजकुमार सिंह,अनिल मोदी, बिष्टुपुर के मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, हेमेंद्र जैन ,संदीप शर्मा भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version