फतेह लाइव, रिपोर्टर
लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जमशेदपुर अक्षेस द्वारा इससे बचने के लिए तमाम तैयारियां की गई है. विभाग द्वारा तमाम वैसे इलाके जहां लोग दुकान आदि के बाहर सोते हैँ वहां अलाव की व्यवस्था की गई है, साथ ही जिला स्तर पर वितरित होने वाले कम्बल भी पहुंच चुके हैं. विभाग को कम्बल मिलते ही कंबल का वितरण भी शुरू कर दिया जायेगा. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया की क्षेत्र में छह रैन बसेरा हैं, जहां लोगों के रहने की समुचित वयवस्था है, जो वहां रात गुजारना चाहते हैं उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही कहा कि इन तमाम कार्यों के निष्पादन हेतु विशेष टीम भी बनाई गई है जिनसे लोग संपर्क कर कम्बल और अलाव आदि प्राप्त कर सकते हैँ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाइगर क्लब के संस्थापक स्व. निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर सातवां रक्तदान शिविर आयोजित