फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पत्रकार मनप्रीत सिंह (फतेह लाइव न्यूज) के पिता सरबजीत सिंह (72) का निधन गुरुवार तड़के 5 बजे उनके काशीडीह स्थित निवास पर हो गया. स्व. सरबजीत सिंह जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. टीएमएच में उनका इलाज चल रहा था. पिछले कुछ माह से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़े:   Jamshedpur : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन की डिप्टी सीटीआई प्रेमलता का निधन, रेलकर्मियों में शोक की लहर

वे अपने पीछे पत्नी दो बेटा, दो बेटी छोड़ गए है. फतेह लाइव परिवार और जमशेदपुर प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर अपने साथी मनप्रीत और उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है. मनप्रीत ने बताया कि पिता का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे भुइयाडीह बर्निंग घाट पर किया जाएगा. शव यात्रा लाइन नंबर 1, बागान नम्बर 2, काशीडीह, साकची बर्निंग घाट के लिए निकलेगी. साकची गुरुद्वारा में अरदास उपरांत घाट की ओर बढ़ेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version