फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में इन दिनों दिवाली, छठ जैसे महापर्व गुजर रहे हैं. पुलिस प्रशासन जूझ रही है कि सब सही से पार हो जाये. जिला पुलिस को भी जय हिंद है. लेकिन एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. यह देखने से जाने पहचाने लोग लगते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि फतेह लाइव नहीं करता है.
वैसे ग्रामीण इलाके में चर्चा है कि यह वीडियो में एक बहुत ही अच्छे से फर्जी पत्रकार दिख रहे हैं, जिनके हाथ में गिलास और सामने चौंकी में ताश के पत्ते है. सामने खेलने वाले जुआड़ी फर्जी पत्रकार को कुछ अच्छी बात कह रहे हैं. बगल में बैठे एक बड़ी पार्टी के नेता है, जिन्हें यह फर्जी और बड़ी अख़बार के पत्रकार समाजसेवी बनाने से नहीं चुकते, केवल रात की एक बोतल के लिए.
खैर, यह नेता फर्जी और सच्चे पत्रकार को भी एक दारू की बोतल में खरीद कर रखता है. फर्जी की वीडियो तो आप देख ही रहे हैं. इससे जुड़ी दो व्यक्तियों की सांठ गांठ कई अफवाएं फैलाये हुए हैं. अब वह बड़ी पार्टी क्या एक्शन लेती है ये भी आने वाला वक्त बताएगा. बलात्कार पीड़िता के खिलाफ पैरवी में जाना और फिर भाग जाना, कई राज उजागर होते रहेंगे. रेलवे से जुड़ी अनुकम्पा की कहानी भी. जेल जाने तक.
पूरे जिले में बिक रहा यह अवैध धंधा
खैर, दिवाली में पूरे शहर में यह जुआ चलता है. लोग इसमें झुमे रहते हैं. स्थानीय पुलिस को यह दिन छूट वाला रहता है, लेकिन सिदगोड़ा, कपाली जैसे मामले हो जाये तो पुलिस के लिए सिरदर्द भी बन जाते हैं. वैसे आपको बता दें कि सिदगोड़ा के खाली क़्वार्टर, बीच सड़क, भाजपा नेता के आवास, बिष्टुपुर, जुगसलाई के विभिन्न होटल, कई औचित्य स्थानों, बीच रोड़ पर आदि जगहों पर यह अवैध खेल खुलेआम चल रहा है. किसकी मिलीभगत है यह तो आने वाले वक्त बताएगा. कि कहां से अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं और ये सच्चे पत्रकार जिससे एक बोतल लेना चाहते हैं वह कहां तक गिरे हुए हैं. सब पुलिस के लिए चुनौती होगी. हब्बा डब्बा के कारोबार किसके नाम हुए, ये भी खुलासा जल्द होगा, तीन जिलों में?
(इस वीडियो से सम्बंधित अगली कहानी जल्द, ऑडियो भी)


