फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क गेट नंबर तीन से गुरुवार शाम को एक स्प्लेंडर बाइक संख्या JH 05 CM – 1431 की चोरी शहर में सक्रिय हो रहे चोरों ने कर ली. यह बाइक एमजीएम थाना क्षेत्र देवघर रूपाई डांगा निवासी हरप्रीत सिंह की है. उसके पिता गुरबचन सिंह राजू सिख नौजवान सभा के सक्रिय सदस्य हैं और बेटा हरप्रीत भी.
दोनों ही सामाजिक जिम्मेदारी बहुत ही बेहतर ढंग से निभाते हैं. उन्होंने थाना में की शिकायत में कहा है कि बाइक की वर्तमान कीमत 70 से 80 हजार रूपये है, जो खड़ी करने के थोड़ी देर बाद ही गायब मिली. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.