फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने छोटाबांकी डैम के सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि छोटाबांकी डैम झारखंड राज्य के अलावा अन्य राज्यों से भी पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन यहां पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का अभाव है. डैम तक पहुँचने का मार्ग संकरा है और पर्यटकों के ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ता है और क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार की कमी का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, प्रेस वार्ता में खुलासा
विधायक ने सदन में सरकार से छोटे बांकी डैम के सौंदर्याकरण, पहुँच पथ का चौड़ीकरण और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की. उनका मानना है कि इस सुधार से पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.