फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह सपरिवार बाहर गये थे.
यह भी पढ़े : ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत फंड उपलब्ध कराने की मांग
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर वहां से कीमती सामानों की चोरी कर ली. उक्त मामले की जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किये गये लोगों में रामनगर निवासी सूरज साहू उर्फ अंडा, लाल बिल्डिंग पोस्तूनगर निवासी छोटू प्रसाद उर्फ छोटू, नाला के पास रहने वाले तुषार पात्रो एवं कार्तिक शर्मा (लाल बिल्डिंग पोस्तू नगर, बागबेड़ा) को गिरफ्तार कर लिया. उक्त चारों अभियुक्तों की निशानदेही पर गृहभेदन कर चोरी की हुई सामग्रियां भी बरामद हुई हैं.