सरजमदा, राहरगोड़ा सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर प्रखंड के सरजमदा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से 3 करोड़ 15 लाख रुपए से स्वीकृत सरजामदा पुलिया से नाला किनारे होते हुए राहरगोड़ा जयश्री इंटरप्राइजेज के आगे मोड़ तक, लाल किस्कु के घर ट्रांसफ़ॉर्मर के पास डीवीसी चारदीवारी होते हुए डीवीसी मेन गेट तक लक्खा सिंह के घर से राहरगोड़ा नाला तक 2.6 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य का जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शिलान्यास किया।

शिलान्यास करने पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत किया गाया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हेमंत सरकार में जुगसलाई विधानसभा का हुआ तेजी से विकास, सड़को का जाल बिछा. 

मौके पर संजय पल्सनिया, रणविजय सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह,नागि मुर्मू, पहाड़ सिंह, राकेश सिंह, राकेश चक्रवर्ती, जय किशन आदि झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version