फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई कब्रिस्तान कमेटी के तरफ से चार दिवसीय हजरत अब्दुल गनी शाह बाबा रहमतुल्लाह अल्लाह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल हुए. पहले दिन के कार्यक्रम में कुरवानखानी एवं संदल पोशी की गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय पोखारी प्रांगण में साई महोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह का किया गया आयोजन

वहीं दूसरे दिन के कार्यक्रम में नमाज ईसा मिलाद शरीफ कादरी मस्जिद में सम्पन्न हुई.वहीं तीसरे दिन के कार्यक्रम में नमाज जुमा चादरपोसी लंगर ए आम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन रात 9:00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें साकिब अली साबरी और पार्टी फैजाबाद का मुकाबला इंतजार साबरी और पार्टी बिजनौर से हुआ.

लोगों ने कव्वाली कार्यक्रम में शिरकत कर इस कार्यक्रम का खूब लोटस उठाया. कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम, सचिव वकील अहमद, सह सचिव शाहिद अख्तर के तरफ से किया गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version