फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा गौरी शंकर रोड जुगसलाई के महासचिव हरदीप सिंह छनिया ने गुरू रामदास इंग्लिश स्कूल की दोनों आया के साथ सेल्फी लेकर विश्व महिला दिवस की बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाया. हरदीप सिंह ने कहा लोग जहां ऊंचे पदों पर बैठी महिलाओं के साथ ही आज का दिन मनाते हैं और इन महिलाओं को भूल जाते हैं. वहीं मैने इन महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाना ज्यादा जरूरी समझा.
छनिया ने कहा कि जिस तरह हमारी झारखंड की हेमंत सरकार ने महिलाओं को मैया सम्मान योजना देकर महिलाओं की आर्थिक मदद की है. उनका सम्मान किया है. उसी तरह आम जनता को भी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.