नौ देवियों की पूजा के नौ दिनों के उत्सव में खुद को समर्पित करें: मंगल कालिंदी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को कई दुर्गापूजा पंडालों का उदघाटन किया. इनमें कम्पुता श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल, तिलका नगर, रहरगोड़ा, बारीगोड़ा, विद्यासागर पल्ली, हळूदबनी, परसुडीह बाजार, परसुडीह दुर्गा बाड़ी पंडाल, महुआ गली, गोलपाहाड़ी, जोजोबेड़ा, गोविंदपुर बंगाली क्लब, गोविंदपुर हाट बाजार पूजा पंडाल शामिल हैं. इनका फीता काटकर उद्घाटन किया।मौके पर विधायक ने पंडालों में उपस्थित लोगों को कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लेकर आए।नवरात्रि की नौ रातें मां दुर्गा आपके जीवन में खुशियों के नौ रंग लेकर आएं. साथ ही नौ देवियों की पूजा के नौ दिनों के उत्सव में खुद को समर्पित करें. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मालिक भी उपस्थित थी.