Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड के कदमडीह ग्राम की महिला झुनू महतो का विगत दिनों आंधी तूफान के कारण बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर रविवार को सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी शोकाकुल परिवार से मिले और घटना की जानकारी ली. परिजनों को श्राद्धकर्म हेतु आर्थिक सहयोग किया एवं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिया कि सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन की ओर से मिलने वाली मुआवजा लगभग पांच लाख रूपए की राशि जल्द ही पीड़ित परिवार को मिले और आगे भी पीड़ित परिवार को किसी भी समस्या होने पर उनके संपर्क करने की बात कही, ताकि उनकी और से हर संभव मदद किया जा सके.
मौके पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष पलटन मुर्मू, भगना जोगन दास, मदन दास, समीर दास, साशोधर दास, हेमंत दास, दिलीप महतो, जगदीश महतो, सुखरंजन डे, श्यामल दास, शक्ति पदो दास, स्वपन दास, किशोर गोप, सुरज दास, उज्वल कुमार दास, गौतम दास, सचिन दास एवं स्थानीय उपस्थित थे.

