फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई राम टेकरी मंदिर से जलझूलनी एकादशी पर बुधवार शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा जुगसलाई के राजस्थान शिव मंदिर में गई. जहां लड्डू गोपाल जी की आरती हुई. जगह जगह पर लोगों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कहते हैं कि आज के दिन मां यशोदा जी ने कुआं पूजन किया था. जन्माष्टमी के बाद आज यशोदा जी ने जलवा पूजा जाता है.

इस दौरान जयकारों से गूंज उठा जुगसलाई जमशेदपुर का राम टेकरी रोड पर स्थित श्री राम टेकरी मंदिर. पुजारी ने आरती की. पूजा अर्चना करते भक्त जन भक्ति में लीन दिखे. सर्वप्रथम मंदिर के महंत श्री सीतारामजी दास ने पूजा आरती की, मंदिर के पुजारी ने पूजा कराई. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. श्रद्धालु सेल्फी लेते भी नजर आये.



