फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार को जोजोबेडा मे विधायक सरयू राय के पहल पर जुस्को द्वारा जुस्को पानी का पाईप लाइन का काम शुरू हुआ. इससे पहले भूमि पूजन किया गया. पाइप लाइन का काम शुरू होने से बस्तीवासियो मे खुशी का मौहोल है. लोगो ने सरयू राय का जयकारा किया ओर धन्यवाद दिया!. भूमि पूजन में मुख्य रुप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा जिला मंत्री नवीन, करनदीप सिंह, विनोद यादव,अरुण, आनंद पत्रलेख, भानू, ओमप्रकाश एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.