- मीडिएटर्स, पैनल लॉयर और पीएलवी ने सराहा सचिव का कार्यकाल, मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर में बुधवार को न्याय सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर डालसा के अधीन कार्यरत मीडिएटर्स, पैनल लॉयर, एलएडीसी, पीएलवी और अन्य स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने सचिव राजेंद्र प्रसाद के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल, सक्रिय और संवेदनशील अधिकारी बताया. समारोह में उन्हें मोमेंटो, गुलदस्ता और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कल्पना मुर्मू सोरेन ने तेलोडीह में मिनी हॉस्पिटल और स्कूल भवन के निर्माण की घोषणा की
राजेंद्र प्रसाद बोले – न्यायिक सेवा में सहयोग से ही त्वरित न्याय संभव हुआ
अपने विदाई संबोधन में राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी का भरपूर सहयोग मिला, जिससे वे न्यायिक रूप से सक्रिय रह सके. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से त्वरित और प्रभावी न्याय की परिकल्पना को साकार करना संभव हो पाया. इस मौके पर मीडिएटर्स केके सिंहा, विमल पांडेय, तरित बरन कर, निर्मलेंदू बनर्जी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.