फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सोनारी स्थित आस्था हाई टेक सिटी निवासी ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवाड़ ने दी. एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कांड में फरार मुख्य शुटर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी और प्रकाश उर्फ बांदा उर्फ शंकर देवगम, दोनों बाबुडीह लाल भट्टा, सिदगोड़ा जमशेदपुर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम सिंहभूम जिला के मझगांव गडकेशना जंगल से हुई. उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 48 घंटा के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सिल्वर रंग का एक पिस्टल व एक खोखा को पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा अभियुक्त विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी के पास से एक स्मार्टफोन और अभियुक्त प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है.
बता दे कि 29 मार्च की देर शाम चांडिल थाना अंतर्गत कांदरवेडा व वेब इंटरनेशनल होटल के बीच टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दिया है. इसके बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने चांडिल थाना में अपने दमाद रवि अग्रवाल के विरुद्ध षडयंत्र के तहत बेटी को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था.
मामला दर्ज होने के बाद सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक ने चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया था. दल ने अनुसंधान के क्रम में तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए तकनिकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर 72 घंटा के अंदर कांड के मास्टरमाइंड (मृतिका के पति) रवि अग्रवाल के अलावा घटना को अंजाम देने वाले पंकज कुमार सहानी, रोहित कुमार दुबे और मुकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.