- फैशन, ज्वेलरी, घरेलू सजावट से लेकर बच्चों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


कदमा गणेश पूजा मैदान में 26 मार्च से डिज्नीलैंड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह मेले का उद्घाटन क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो सह डिज्नीलैंड द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संदीप कुमार श्रीवास्तव और उमेश गुप्ता ने बताया कि यह फेयर कदमा गणेश पूजा मैदान में पहली बार इतने भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फैशन ज्वेलरी, सिल्क कॉटन साड़ी, ड्रेस मटेरियल, घर सजावट के उत्पाद, खादी के शर्ट, कॉटन के कुर्ते और पायजामे, कारपेट, बेड सीट, लखनवी चिकन शर्ट, साड़ी, दुपट्टा और कई अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध होंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यातायात पुलिस की कार्यशैली से जनता में आक्रोश, जल्द सुधार नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी – कन्हैया सिंह
इस फेयर में महिलाओं के लिए सलवार सूट, टॉप, बनारसी साड़ी, कलकत्ता कॉटन और शिल्क साड़ी, वुडन फर्नीचर, लखनवी ड्रेस मटेरियल, चूड़ी, पर्स, कॉटन बैग, चप्पल, जींस, शर्ट, टी-शर्ट जैसे सैकड़ों प्रकार के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे. साथ ही, बच्चों और परिवार के मनोरंजन के लिए ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ट्रेन, मिक्की माउस और जम्पिंग जैसी कई रोमांचक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस मेले का आनंद लेने के लिए अवश्य आएं. मेले का आयोजन दिन में 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक गणेश पूजा मैदान, कदमा में किया जाएगा.