फतेह लाइव, रिपोर्टर.


प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री कांवरिया धाम मंदिर में 10 मार्च सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुण सिंह के अध्यक्षता में हुआ. इसमें मुख्य रूप से कमेटी के सदस्यों के बीच पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फूलों की होली एवं विकेश सहाय एंड टीम के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में जमशेदपुर के हजारों भक्तों ने फूलों की होली खेलने के बाद हजारों भक्त जनों के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया.
आयोजन में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के महामंत्री जितेंद्र सिंह, उदय सिंह सुनील सिंह, राजू नाथ, राजकिशोर प्रसाद, रवि राज दुबे, चंद्रमणि राय, रविराज दुबे, सतेंद्र सिंह, सीताराम, बंसी महतो, सुखदेव उपाध्याय, अशोक गुप्ता, पवन सिंह, चंद्रशेखर ओझा इत्यादि कार्यक्रम में सहयोग किया.